
UNCHDIH: एनटीपीसी के निदेशक सुबीर चक्रवर्ती ने शुक्रवार को ऊंचडीह से पावर प्रोजेक्ट तक पहुंचने वाली रेलवे लाइन का निरीक्षण किया।
ओबरा से दोपहर बारह बजे निदेशक सीधे ऊंचडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे, वहां रहे कार्यकारी अधिकारी राकेश सैमुएल तथा रमेश खेर महाप्रबंधक कंचन नाथ तथा बंदना चतुर्वेदी सहित अन्य से बात कर रेलवे लाइन की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
इसके बाद वे सीधे एनटीपीसी मेजा गए, वहां अधिकारियों तथा कर्मचारियों कें साथ बैठक कर पावर प्रोजेक्ट के उत्थान के बारे में टीम भावना से काम करने की बात कही।
निदेशक के साथ दिनेश चन्द्र पांडेय, कार्यकारी अधिकारी के प्रतिनिधि विजय कुमार सहित कई उपस्थित रहे।






