झबरेड़ा, प्रतिनिधि (रुड़की) : इकबालपुर रेलवे फाटक अधिकतर समय बंद रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के लोग इस समस्या को विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के समक्ष रखने की तैयारी कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया है कि झबरेड़ा व इकबालपुर क्षेत्र के पचास से अधिक गांवों के लोगों को इकबालपुर रेलवे फाटक पार कर रुड़की व भगवानपुर जाना पड़ता है। रेल अधिक चलने के कारण फाटक अधिकतर समय बंद रहता है। यहां पर अंडर ब्रिज भी नहीं है, जिससे की लोग फाटक बंद होने पर वहां से आ जा नहीं सकते। जब तक फाटक बंद रहता है तब तक यात्रियों के वाहन भी सड़क के दोनों ओर खड़े रहते हैं। डेलना के लाहौर सिंह, माजरा के सतीश कुमार आदि ग्रामीणों का कहना है कि जब से पुहाना-गुरुकुल मार्ग का निर्माण हुआ है, तब से यात्रियों का आवागमन भी बढ़ गया है। देहरादून से दिल्ली लौटने वाले यात्रियों की कोशिश भी इसी मार्ग से होकर जाने की रहती है। जिस कारण चौबीस घंटे फाटक पर जाम लगा रहता है। मानकपुर के सुखपाल सिंह व कालूराम का कहना है कि ओवर ब्रिज बनाने का मामला भले ही केंद्र स्तर से हल होता हो, लेकिन विधान सभा चुनाव में यह मुद्दा इसीलिए उठाया जाएगा, ताकि प्रचार में आने वाले केंद्रीय नेता इस समस्या पर गौर कर सके।






