ऊना रेलवे लाइन का विस्तारीकरण और ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन भी स्वीकृत की गई है, इसका भी शीघ्र ही शिलान्यास किया जाएगा। यह बात सांसद अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के ताल व बजूरी में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता बताएं कि हमीरपुर क्षेत्र में पूर्व में सांसद रहे कांग्रेसी नेताओं ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए कौन सी बड़ी परियोजना केंद्र सरकार से स्वीकृत करवाई है। सांसद ने बजूरी पंचायत में जिम खोलने के लिए स्वीकृति प्रदान व साथ में सड़क निर्माण के लिए लाखों रुपयों की राशि भी स्वीकृत की गई। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है, जहां हमीरपुर में मेडिकल काॅलेज, बिलासपुर में एम्स, ऊना में पीजीआई का सेंटर खोला गया है। हमीरपुर में मेडिकल काॅलेज के लिए पूर्व की कांग्रेस सरकार जमीन ही उपलब्ध नहीं करवा पाई, जबकि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पांच माह में ही मेडिकल काॅलेज के वन विभाग से क्लीयरेंस करवाई गई, इसके साथ ही मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास भी हुआ और 20 अगस्त से मेडिकल काॅलेज में कक्षाएं भी आरंभ हो गई हैं। सोनिया व राहुल के चुनाव क्षेत्रों में इतना विकास नहीं हुआ, जितना उन्होंने हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में करवाया है। इस अवसर पर प्यारे लाल शर्मा, विजय पाल सोहारु, नरेंद्र अत्री, प्यारे लाल शर्मा, अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
बजूरी पंचायत में जिम खोलने के लिए स्वीकृति प्रदान व साथ में सड़क निर्माण को लाखों रुपए की राशि की स्वीकृत
सांसद अनुराग ठाकुर ने ताल में पीएनबी के एटीएम का शुभारंभ किया। इस मौके उन्होंने कहा कि जन-धन के जरिए बैकिंग सुविधाओं से वंचित गरीब लोगों के बैंक खाते खोले गए हैं। इंडिया पोस्टल पेमेंट बैंक के माध्यम से गरीबों व बैकिंग सुविधा से वंचित लोगों के दरवाजे तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई है। बैंक के मंडल प्रमुख केके तारणिया ने बताया कि मंडल कार्यालय हमीरपुर के तहत 72 एटीएम सुविधा से जुड़ चुके हैं। कार्यक्रम में जीसी भट्टी, रविदत्त शर्मा व उत्तम कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
Dharamshala, September 26, 2017: BJP MP Anurag Thakur said that he has been working actively to ensure expansion of railway connectivity in his Hamirpur Parliamentary Constituency. “However, my efforts now can be seen on-ground too and the recently published Northern Railway tender notice serves as the proof the same.”






